मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर सुबह करीब 9:30 बजे भगदड़ मच गई, जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 35 से अधिक लोग घायल हो गए। मंदिर में भारी भीड़ के कारण अचानक अफरा-तफरी मच गई, जिससे कई श्रद्धालु कुचल गए। प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस और आपदा राहत दल मौके पर मौजूद हैं। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।