नेत्र चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़, 60 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित

खबर शेयर करें -

जनपद नैनीताल में मंगलवार को आयोजित हुए नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। सामाजिक संस्था माधवी फाउंडेशन और प्रभु नेत्रालय, रुद्रपुर के संयुक्त तत्वावधान में सिंगल फार्म स्थित पर्वतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में यह शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हुआ। शिविर में 150 से अधिक नागरिकों ने आंखों की जांच करवाई, वहीं 60 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ‘कूटा’ ने सांसद से की मुलाकात, अतिथि शिक्षकों की समस्याओं से कराया अवगत..

विशेष बात यह रही कि सभी चयनित ऑपरेशन फेको तकनीक के माध्यम से किए जाएंगे, जो बिना चीरा, बिना टांके और बिना दर्द के होती है। शिविर में आए मरीजों को डॉक्टरों की टीम द्वारा नि:शुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं।
शिविर के दौरान आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र मरीजों का ऑन-साइट पंजीकरण भी किया गया, जिससे उन्हें भविष्य में नि:शुल्क ऑपरेशन का लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर मरीजों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया और पूरा आयोजन स्ववित्तपोषित रहा।

यह भी पढ़ें:  SSP के निर्देशन में स्कूल बसों पर शिकंजा, 340 स्कूल वाहनों को किया चेक, 27 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही, एक सीज, आठ संचालकों को भेजा नोटिस...

माधवी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष जोशी ने बताया कि संस्था अब तक 150 से अधिक नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित कर चुकी है और 3000 से अधिक लोगों को रोशनी देने का काम सफलतापूर्वक कर चुकी है।

क्षेत्रवासियों ने शिविर के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए संस्था के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि इस तरह के चिकित्सा शिविर ग्रामीण व निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित होते हैं।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल जिले के SSP मीणा सख्त, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की लापरवाही पर सभी को किया लाइन हाजिर...

आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद नागरिकों को लाभ पहुंचाया जा सके।

Ad Ad Ad