थलीसैण उप जिला चिकित्सालय के निर्माण को 214 करोड़ स्वीकृत
देहरादून,राज्य सरकार ने उप जिला चिकित्सालय थलीसैण में ढांचागत सुविधाओं के विकास एवं आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिये 214 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी है। इससे दूरस्थ क्षेत्र की लगभग एक लाख की आबादी को उच्च स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा, साथ ही लोगों को हर बीमारी के उपचार के लिये हायर सेंटर का रूख नहीं करना पडेगा।
पौड़ी जनपद के दूरस्थ क्षेत्र के थलीसैण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उप जिला चिकित्सालय का दर्जा देने के बाद अब राज्य सरकार ने इसके लिये 214.7 करोड़ की धनराशि मंजूर की है। जिससे 50 शैय्यायुक्त इस स्वास्थ्य केन्द्र को उप जिला अस्पताल के मानकों के अनुसार संसाधन सम्पन्न किया जायेगा। स्वीकृत धनराशि से अस्पताल में ढांचागत सुविधाओं का विकास किया जायेगा, साथ ही नये व आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की भी खरीद की जायेगी।
इसके अलावा बजट में चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के लिये अस्पताल परिसर में आवासीय सुविधा की भी व्यवस्था की गई है। जिससे आपातकालीन स्थिति में मरीजों को तत्काल उपचार मिल सकेगा साथ ही वार्ड में भर्ती मरीजों के रूटीन स्वास्थ्य परीक्षण में आसानी होगी। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक उप जिला अस्पताल बनने से स्वास्थ्य केन्द्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, सर्जन, महिला चिकित्साधिकारी, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, पैथोलॉजिस्ट आदि शामिल है। जिससे थलीसैंण, वीरोंखाल, पोखड़ा व पाबौं के आंशिक क्षेत्र की तकरीबन एक लाख की आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
बयान-थलीसैण उप जिला चिकित्सालय के लिये सरकार ने 214.7 करोड़ की धनराशि मंजूर कर दी है। जिससे अस्पताल में अवस्थापना कार्यों के साथ ही चिकित्सा सुविधाओं को भी अपग्रेड किया जायेगा। जिसका लाभ थलीसैण सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की एक लाख से अधिक आबादी को मिलेगा।- डॉ. धन सिंह रावत, चिकित्सा स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड।
बॉक्स-उच्चीकृत स्वास्थ्य केन्द्रों में मिलेगी बेहतर सुविधाएं*सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एंव विस्तारीकरण को लेकर लगातार प्रयासरत है। इसी के तहत सरकार ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा इकाईयों का अपग्रेडेशन कर उन्हें सुविधा सम्पन्न बना रही है ताकि स्थानीय स्तर पर आम लोगों को बेहतर उपचार सुलभ हो सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेशभर में 21 उप जिला चिकित्सालय स्थापित हैं।
इसके अलावा 6 चिकित्सा इकाईयों को उप जिला चिकित्सालय में उच्चीकृत किया गया है। जिसमें गैरसैण, खानपुर, पुरोला, थलीसैण, डोईवाला और भटवाड़ी शामिल है। इसके साथ ही सीएचसी भगवानपुर, चिन्यालीसौड़, हिण्डोलाखाल और पीएचसी-ए गुप्तकाशी का भी उच्चीकरण प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों के उच्चीकरण से आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…