उत्तराखंड–प्राचार्य के खिलाफ इस राजकीय नर्सिंग कॉलेज के 170 छात्र–छात्राओं ने खोला मोर्चा, लगाए गंभीर आरोप…

खबर शेयर करें -

नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य के खिलाफ 170 छात्र-छात्राओं ने खोला मोर्चा, बगैर पूर्व सूचना के इंटर्नशिप रद्द करने, और ज्यादा शुल्क लेने का आरोप लगाया।

मामला नई टिहरी मुख्यलय के समीप राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुर सिंगधार का हैं। जहां 170 छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की प्रधानाचार्य के पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

उन्होंने प्रधानाचार्य पर बगैर पूर्व सूचना के इंटर्नशिप के लिए दून अस्पताल जाने के निर्णय को रद्द करने, विभिन्न मदों में शुल्क ज्यादा लेने, अनावश्यक रूप से परेशान करने सहित कॉलेज की कैंटीन में खराब गुणवत्ता का भोजन की भी शिकायत की है।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर जाना बस दुर्घटना में घायलों का हाल...

बीएससी नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार नई टिहरी के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर के गेट में शाम से देर रात तक धरना दिया। सभी छात्र-छात्राओं ने कहा कि इंटर्नशिप के लिए सोमवार को उन्हें देहरादून के दून अस्पताल जाना था, लेकिन बीती सायं कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।

बताया कि एसएनए शुल्क शुरू में ही जमा करने के बावजूद उनसे 4 हजार रूपये अतिरिक्त लिए जा रहे हैं। हॉस्टल व कैंटीन में खाने का शुल्क भी 1500 रूपये 2200 कर दिया है। ड्रेस के नाम पर 6 हजार रुपये लिए जा रहे हैं। बाजार में आसानी से 3 हजार रुपये तक ड्रेस मिल रही है।

यह भी पढ़ें:  नहीं रहे आर्थिक सुधारों के जन्मदाता, पूर्व प्रधानमंत्री व RBI गवर्नर रहे मनमोहन सिंह का निधन...

साथ हीं उन्होंने कहा कि दाखिले के वक्त प्रत्येक छात्र-छात्रा से 13800 रुपये का शुल्क पहले ही लिया गया था।

छात्रों का आरोप है कि कैंटीन में भोजन की गुणवत्ता भी खराब है। कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। कॉलेज में पर्याप्त मात्रा में फैकल्टी भी नहीं हैं। जिस कारण उनका पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है।

वही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस संबंध में कॉलेज की प्रधानाचार्य सबिस्ता नाज का कहना है कि वह आरटीआई निस्तारण और नए मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण को श्रीनगर आई हैं। कॉलेज में छात्रों की हड़ताल की सूचना उन्हें दूरभाष पर मिली है।

यह भी पढ़ें:  यहां अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारी नेता डिंपल पांडे बने प्रदेश महासचिव, अध्यक्ष संजीव जायसवाल ने की घोषणा, आप भी दीजिए बधाई...

साथ ही उन्होंने छात्र छात्राओं से समस्या लिखित में देने को कहा है। वही छात्र छात्राओं ने जिलाधिकारी मयुर दीक्षित को फोन कर कॉलेज की समस्याओं के बारे में बताया, डीएम ने तत्काल बच्चो के समस्याओं का संज्ञान लेकर कॉलेज प्रबंधन को मंगलवार प्रातः कार्यालय में तलब किया है।