UKSSC द्वारा चयनित 126 अभ्यर्थियों को राज्य भर में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के पद पर मिली नियुक्त–पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज…

देहरादून। पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि वर्ष 2025 में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) द्वारा चयनित 126 अभ्यर्थियों को राज्य भर में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त, वर्ष 2024 में सहायक विकास अधिकारी, पंचायत के 17 रिक्त पदों को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संवर्ग से पदोन्नति के माध्यम से भरा गया।
महाराज ने यह बात शुक्रवार को पंचायती राज एवं जलागम प्रबंधन पर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने वर्ष 2025-26 के लिए केंद्र प्रायोजित योजना, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत राज्य के लिए स्वीकृत 179.40 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना से आवंटित 25 करोड़ रुपये की पहली किस्त से वित्त पोषित परियोजनाओं सहित चल रहे विकास कार्यों का मूल्यांकन किया।
उन्होंने 73वें संविधान संशोधन के तहत त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था में संविधान की 11वीं अनुसूची में सूचीबद्ध 29 विषयों के लिए धनराशि, संचालन और कार्मिकों के हस्तांतरण की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों और अन्य संबंधित गतिविधियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। महाराज ने कहा कि वर्ष 2025-26 के लिए सहायक विकास अधिकारी पंचायत के रिक्त पदों पर पदोन्नति हेतु वर्तमान चयन प्रक्रिया जारी है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
उन्होंने “ग्राम पंचायत वाटरशेड विकास योजना” के विकास पर भी चर्चा की, जिसका उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है, साथ ही निर्वाचित प्रतिनिधियों की देखरेख में प्राकृतिक संसाधनों, जल स्रोतों और कृषि विकास के जीर्णोद्धार और संरक्षण के लिए कार्य योजनाएँ बनाना है।


