भीमताल–यहां पुलिस को मिली कामयाबी, एक युवक को अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार…

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड/भीमताल–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारियों व एसओजी द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

थानाध्यक्ष भीमताल जगदीप नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम हे0का0 सुमित कुमार चौधरी, का0 नरेश परिहार दौराने चैकिंग अमृतपुर में सोबन सिंह पुत्र पान सिंह निवासी- अभियों, पोस्ट- अमृपुर,

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

भीमताल उम्र- 46 वर्ष के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे के अन्दर से कुल 50 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध थाना भीमताल में मु0 FIR No-10/24, धारा- 60 Ex Act, के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

Ad Ad Ad