ब्रेकिंग उत्तराखंड– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विरोधियों पर जमकर बरसे, सीएम ने जनता से पूछे ये पांच सवाल…

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में रविवार को पटवारी परीक्षा शुरू होते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विरोधियों पर जमकर बरसे। इस दौरान उन्होंने जनता से पांच सवाल पूछे।

उन्होंने पूछा कि उत्तराखंड के 22 सालों के इतिहास में किसी मुख्यमंत्री ने नकल माफिया को जेल में डाला क्या? नकल माफिया की गर्दन पर हाथ डालने का काम किसने किया? कहा कि मुझे मालूम था कि जो निर्णय ले रहा हूं उससे एक नहीं कई लोग जेल जाएंगे।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

जौनसार बावर के कालसी में रविवार को क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने विरोधियों के आरोपों का करारा जवाब दिया। कहा कि कई लोग मुझसे कह रहे थे कि कालसी में बहुत विरोध होने वाला है, मत जाइए …विरोध किस बात का।

सीएम ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए कहा कि आज जब मैं कालसी आ रहा हूं तो विरोधी डराने का काम कर रहे हैं। कहा कि भर्ती परीक्षाएं नकल के संदेह में आते ही रद्द कर दी गईं। 

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

सीएम बोले कि विरोधी भी यह जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिखाए मार्ग पर चलकर धामी ही नासूर बने नकल माफिया का खात्मा कर सकता है, हालांकि इसके लिए मुझे अभी कई विरोध झेलने पड़ेंगे और साजिशों का सामना करना पड़ेगा। 

उत्तराखंड में नकल माफिया को नासूर किसकी सरकार ने बनने दिया?क्या किसी मुख्यमंत्री ने नकल माफिया गिरोह के सदस्यों और इसमें संलिप्त अधिकारी-कर्मचारियों को जेल की सलाखों में डाला?

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

अब तक जेल जा चुके 60 से अधिक आरोपियों की संपत्ति जब्त कर उन पर गैंगस्टर जैसी सख्त धाराओं में करवाई कौन कर रहा है? गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर किसकी सरकार ने चार परीक्षाएं रद्द कीं और अब कौन पारदर्शी तरीके से फिर से आयोजित करा रहा है?शिकायत मिलने के छह माह के भीतर किसकी सरकार ने प्रदेश में देश का सबसे सख्त नकलरोधी कानून लागू किया।