T20 World Cup 2026: भारत का फुल शेड्यूल जारी, पाकिस्तान सहित ग्रुप की हर टीम से मिलेगी कड़ी चुनौती…
T20 विश्व कप 2026: टीम इंडिया के सामने इतिहास रचने का मौका
मौजूदा टी20 विश्व चैंपियन भारत अगले साल अपने खिताब की रक्षा करने उतरेगा। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से आयोजित करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि अब तक टी20 विश्व कप में न तो कोई टीम अपना खिताब बचा पाई है और न ही कोई मेजबान देश खिताब जीत पाया है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के पास दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा—टाइटल डिफेंस और होम कंडीशंस में विश्व कप जीतने का इतिहास।
आईसीसी ने मंगलवार को टी20 विश्व कप 2026 का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया। भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान, अमेरिका, नामीबिया और नीदरलैंड्स जैसी टीमें शामिल हैं। टीम इंडिया 7 फरवरी को टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला खेलेगी।
ग्रुप-ए: आसान नहीं है भारत का सफर
कागजों पर यह ग्रुप भले साधारण नजर आए, लेकिन इसकी असल चुनौती मैदान पर दिखेगी। अमेरिका ने पिछले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। यह टीम कई प्रवासी खिलाड़ियों की वजह से तकनीकी तौर पर मजबूत और सरप्राइज देने में सक्षम है।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हमेशा हाई-वोल्टेज होता है, और टी20 प्रारूप में दोनों ही टीमों के बीच मैच का परिणाम किसी भी तरफ झुक सकता है। निदरलैंड्स ने भी पिछले कुछ सालों में कई बड़ी टीमों को हराकर साबित किया है कि वे हल्के में लेने लायक नहीं हैं। नामीबिया ने भी सीमित ओवरों में अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावित किया है। इस ग्रुप में भारत को हर मुकाबले में अपनी रणनीति पर फोकस रखना होगा, क्योंकि छोटी सी चूक भी बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।
टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल (T20 World Cup 2026)
तारीख मैच स्थान
7 फरवरी भारत vs अमेरिका वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
12 फरवरी भारत vs नामीबिया अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली
15 फरवरी भारत vs पाकिस्तान आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
18 फरवरी भारत vs नीदरलैंड्स नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
भारत के सामने क्या होगी रणनीति?
भारत को अपने तेज गेंदबाज़ों और स्पिन अटैक पर खासा भरोसा रहेगा। घरेलू परिस्थितियों में स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं। बैटिंग लाइन-अप में अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन मिश्रण भारत की सबसे बड़ी ताकत होगी। रोहित शर्मा की कप्तानी और पिछले विश्व कप का आत्मविश्वास टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाने में अहम साबित होगा।
