देहरादून–नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने ₹46 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण…

0
FB_IMG_1765275202503
खबर शेयर करें -

 

 

 

देहरादून नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को लगभग ₹46 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 27 वर्षों में नगर निगम ने नागरिक सुविधाओं के विस्तार, स्वच्छता, आधुनिक शहरी प्रबंधन और व्यवस्थित शहर निर्माण में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

 

 

 

सीएम धामी ने कहा कि यह अवसर न केवल उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि आगामी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए विकास के सपनों को धरातल पर उतारने का भी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में शहरी विकास से जुड़ी योजनाओं—अमृत मिशन, स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम स्वनिधि और पीएम आवास योजना—के माध्यम से शहरों को नई दिशा मिल रही है।

यह भी पढ़ें:  हरिद्वार कुंभ–मेलाधिकारी सोनिका ने तेज की तैयारिया, यातायात से लेकर सौंदर्यीकरण तक बना विस्तृत प्लान...

 

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून को आधुनिक शहर बनाने के लिए ₹1400 करोड़ से अधिक की परियोजनाएँ संचालित की जा रही हैं। शहर में कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन, कूड़ा वाहनों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग हेतु ICCC, तथा 35 नए पार्कों का विकास किया गया है।

 

 

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर लालकुआं–बिंदुखत्ता का लाल आनंद नाथ गोस्वामी बना सेना में लेफ्टिनेंट, समूचे गांव में जश्न की लहर...

वहीं केदारपुरम में योगा थीम पर आधारित शहर के सबसे बड़े पार्क का निर्माण और वीर बलिदानियों की स्मृति में विशेष स्मृति पार्कों के माध्यम से 50 हजार वर्गमीटर से अधिक हरित क्षेत्र विकसित किया जा रहा है।

 

 

 

नदियों के संरक्षण हेतु ‘Renew Rispana’ अभियान भी चलाया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 30 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं तथा 11 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। सीएम ने बताया कि स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देहरादून को देश में 19वाँ स्थान और राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग में 62वाँ स्थान प्राप्त हुआ है, जो शहर की प्रगति का संकेत है।

यह भी पढ़ें:  हरिद्वार कुंभ–मेलाधिकारी सोनिका ने तेज की तैयारिया, यातायात से लेकर सौंदर्यीकरण तक बना विस्तृत प्लान...

 

 

 

उन्होंने कहा कि शहर में विभिन्न स्थानों पर भूमिगत पार्किंग बनाई जा रही है और ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए रिस्पना और बिंदाल नदियों के ऊपर एलिवेटेड रोड निर्माण की योजना तैयार की जा रही है।

 

 

 

कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निगम कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेयर सौरभ थपलियाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक खजान दास, विनोद चमोली, उमेश शर्मा ‘काऊ’, नगरायुक्त नमामि बंसल सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

 

Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *