हरिद्वार कुंभ–मेलाधिकारी सोनिका ने तेज की तैयारिया, यातायात से लेकर सौंदर्यीकरण तक बना विस्तृत प्लान…

0
FB_IMG_1765270666614
खबर शेयर करें -

 

 

हरिद्वार—कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को गति देते हुए मेलाधिकारी सोनिका ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय टीम के साथ पुल जटवाड़ा से पुराने नीतिपास मार्ग तक विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में अपर मेलाधिकारी कुंभ मेला–2027, नगर आयुक्त हरिद्वार, लोक निर्माण विभाग और सिंचाई खंड के अधीक्षण अभियंता, पीआईयू प्रतिनिधि, पुलिस उपाधीक्षक (कुंभ मेला) एवं यातायात निरीक्षक शामिल रहे। टीम ने मार्ग के दोनों ओर यातायात व्यवस्था, सौंदर्यीकरण, पार्किंग और श्रद्धालु सुविधाओं का बारीकी से आकलन किया तथा विभिन्न विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए।

 

 

 

 

निरीक्षण के दौरान लिए गए प्रमुख निर्णय

मुख्य चौराहों का सौंदर्यीकरण व जियोमैट्रिक सुधार

यह भी पढ़ें:  देहरादून–नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने ₹46 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण...

दुर्गा चौक, आर्य नगर चौक, रानीपुर मोड़, शिवमूर्ति चौक और वाल्मीकि चौक पर सौंदर्यीकरण कार्यों के साथ यातायात के अनुरूप ढांचागत सुधार किए जाएंगे। पीआईयू को इसका विस्तृत प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कुंभ के दौरान वाहनों की बढ़ी हुई संख्या को सुचारू रूप से नियंत्रित किया जा सके।

 

शहर में पार्किंग सुविधाओं का विस्तार

अपर रोड स्थित पोस्ट ऑफिस के पास दोपहिया वाहनों के लिए मल्टी-लेवल पार्किंग विकसित की जाएगी। इससे मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक दबाव कम होगा और श्रद्धालुओं को सुविधाजनक पार्किंग मिलेगी।

 

 

 

 

मायापुर में नई पार्किंग व्यवस्था

मायापुर क्षेत्र में नगरपालिका की उपलब्ध भूमि पर बड़ी पार्किंग विकसित करने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। यह पार्किंग हर की पैड़ी—मायापुर मार्ग पर भीड़ प्रबंधन को प्रभावी बनाएगी।

यह भी पढ़ें:  देहरादून–नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने ₹46 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण...

 

 

बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर रेहड़ी–पटरी का पुनर्गठन

बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के सामने लगी रेहड़ियों को व्यवस्थित स्थानों पर स्थानांतरित कर वहां सफेद पट्टी चिन्हांकन किए जाएंगे। नगर निगम को यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि यात्रियों की आवाजाही और सरल हो सके।

 

 

 

 

जीरो जोन की गलियों का विशेष सौंदर्यीकरण

कुंभ के लिए महत्वपूर्ण जीरो जोन की गलियों को स्वच्छ, आकर्षक और यातायात-अनुकूल बनाने हेतु विशेष सौंदर्यीकरण कार्य तुरंत शुरू किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:  देहरादून–नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने ₹46 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण...

 

 

 

पुल जटवाड़ा के पास नया घाट निर्माण प्रस्ताव

अपर कैनाल स्थित पुल जटवाड़ा के पास श्रद्धालुओं के लिए नया घाट विकसित करने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश सिंचाई खंड को दिए गए हैं। इससे स्नानार्थियों की भीड़ को विभाजित कर दबाव कम किया जा सकेगा।

 

 

 

कुंभ मेला प्रशासन का कहना है कि सभी विभागों को समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आगामी कुंभ 2027 में श्रद्धालुओं को बेहतर, सुरक्षित और सुगम अनुभव प्रदान किया जा सके।

 

 

 

Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *