अच्छी खबर लालकुआं–बिंदुखत्ता का लाल आनंद नाथ गोस्वामी बना सेना में लेफ्टिनेंट, समूचे गांव में जश्न की लहर…
लालकुआं। बिंदुखत्ता के इन्द्रानगर द्वितीय निवासी आनंद नाथ गोस्वामी ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ा दिया है। बचपन से ही सेना में अधिकारी बनने का सपना संजोए आनंद ने कठोर मेहनत, अनुशासन और दृढ़ इच्छाशक्ति से यह सम्मानजनक मुकाम हासिल किया। उनकी सफलता की खबर मिलते ही गांव में उल्लास और गर्व का माहौल बन गया है। घर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है और लोग मिठाइयां बांटकर खुशी साझा कर रहे हैं।
शैक्षिक क्षेत्र में भी आनंद ने निरंतर प्रगति की है। उन्होंने 12वीं की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज, लालकुआं से पूरी की और इसके बाद एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। वर्ष 2008 में भारतीय सेना में भर्ती होकर उन्होंने वायु रक्षा रेजीमेंट में महत्वपूर्ण सेवाएं दीं। हालांकि, उनका लक्ष्य यहीं समाप्त नहीं हुआ। वह सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा उच्च स्तर पर करना चाहते थे।
सेवा के दौरान ही आनंद ने पढ़ाई जारी रखते हुए एसएसबी की तैयारी शुरू की। उन्होंने देहरादून स्थित सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी में शिशिर दीक्षित के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लिया। कठिन परिश्रम का फल उन्हें तब मिला जब उन्होंने एसएसबी की चुनौतीपूर्ण परीक्षा पास कर भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून से अपना कठोर सैन्य प्रशिक्षण पूरा किया।
लेफ्टिनेंट के रूप में नई जिम्मेदारियां संभालने को तैयार आनंद की इस उपलब्धि से उनका परिवार भी गदगद है। पिता नारायण नाथ गोस्वामी, जो स्वयं भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं, और मां गोविंदी देवी, परिवार व गांव का नाम रोशन करने पर बेहद गौरवान्वित हैं।
गांव के लोग आनंद की सफलता को प्रेरणादायक मानते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। उनकी यह उपलब्धि क्षेत्र के युवा वर्ग के लिए भी एक बड़ा उदाहरण बन गई है।
