रेलवे भर्ती परीक्षा में नकलकांड का खुलासा, देहरादून में सॉल्वर गिरफ्तार…
देहरादून में आयोजित रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा में नकल का एक गंभीर मामला सामने आया है। परीक्षा केंद्र पर संदिग्ध गतिविधि पकड़ में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सॉल्वर को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे प्रकरण को लेकर पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि आरोपी के तार हरियाणा से जुड़े हो सकते हैं।
मंगलवार को हुई परीक्षा के दौरान केंद्र प्रशासन को एक परीक्षार्थी की स्क्रीन पर सवालों के असामान्य तरीके से हल होते दिखाई दिए। तुरंत सतर्क हुए निरीक्षकों ने उम्मीदवार को अलग कमरे में ले जाकर पूछताछ की। जांच में खुलासा हुआ कि परीक्षार्थी नकल कराने के लिए सॉल्वर की मदद ले रहा था।
पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क, तकनीकी मदद और बाहरी राज्यों से संभावित कनेक्शन की गहराई से जांच कर रही है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
