बड़ी ख़बर–नैनीताल जिले के खन्स्यु में एसटीएफ टीम पर फायरिंग, सिपाही सहित दो लोग घायल, कप्तान मंजुनाथ टी.सी मौके पर…

हल्द्वानी। खन्स्यु क्षेत्र में तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करने पहुँची एसटीएफ टीम पर देर शाम अज्ञात तस्करों ने अचानक फायरिंग कर दी। हमले में एसटीएफ के सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया सहित एक स्थानीय व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी तुरंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और हालात का जायज़ा लिया। घायल एसटीएफ सिपाही को तुरंत कृष्णा अस्पताल, हल्द्वानी में भर्ती कराया गया जहाँ उनका उपचार जारी है।
एसएसपी ने अस्पताल में सिपाही की स्थिति की पूरी जानकारी ली और टीम को आरोपियों की तलाश तेज करने के निर्देश दिए। पुलिस तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
फायरिंग की इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
