बिग ब्रेकिंग–एमडीडीए की कड़ी कार्रवाई, 22 बीघा में फैली अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, उपाध्यक्ष तिवारी बोले–नियम तोड़ने वालों पर जारी रहेगा शिकंजा…

FB_IMG_1764337898026
खबर शेयर करें -

 

 

 

 

मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध निर्माण और गैरकानूनी प्लॉटिंग पर बड़ी कार्यवाही करते हुए सोमवार को प्राधिकरण क्षेत्र के कई हिस्सों में ध्वस्तीकरण और सीलिंग अभियान चलाया। अनधिकृत निर्माणों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एमडीडीए की टीम सुबह से ही सक्रिय रही और बिना स्वीकृत मानचित्र के चल रहे निर्माणों को चिन्हित कर तुरंत कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–रामनगर में धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, फॉरेस्ट लैंड से हटाया गया भारी अतिक्रमण, देखिए वीडियो...

 

 

 

सबसे बड़ी कार्रवाई चकराता रोड स्थित जस्सोवाला क्षेत्र में सामने आई, जहां लगभग 22 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरी अवैध प्लॉटिंग व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि अवैध कॉलोनियों का विकास और बिना अनुमति निर्माण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–रामनगर में धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, फॉरेस्ट लैंड से हटाया गया भारी अतिक्रमण, देखिए वीडियो...

 

 

कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता मनीष नोटियाल, प्रीतम चौहान, सुपरवाइजरों की टीम तथा पुलिस बल मौजूद रहा, जिससे अभियान सुचारू रूप से संपन्न हो सका।

 

 

 

एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि प्राधिकरण का दायित्व है कि शहर का व्यवस्थित और नियोजित विकास सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा,

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–रामनगर में धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, फॉरेस्ट लैंड से हटाया गया भारी अतिक्रमण, देखिए वीडियो...

 

 

“अवैध निर्माण और अनधिकृत प्लॉटिंग करने वालों पर हमारी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। किसी भी व्यक्ति को नियम तोड़कर अव्यवस्थित बसावट खड़ी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

 

 

 

Ad Ad Ad