बिग ब्रेकिंग–हरिद्वार में शराब स्टोर में भीषण आग, एक युवक की मौत, पहचान उजागर करने में जुटी पुलिस…
हरिद्वार जिले के रोशनाबाद क्षेत्र में देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहां देशी शराब के ठेके के पीछे बने एक अस्थायी स्टोर में आग लगने से एक अज्ञात युवक की जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिडकुल थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तेज लपटों के बीच से बरामद किए गए शव की हालत इतनी खराब थी कि उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
पुलिस के अनुसार देर रात डायल 112 पर सूचना मिली कि ठेके के पास रखे गत्तों में अचानक आग भड़क उठी है। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। जब वे जले हुए गत्तों को हटाने लगे तो उनके बीच से एक युवक का अधजला शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि ठंड के दिनों में कई भटकने वाले लोग ठेके के पीछे बने टीन शेडनुमा खुले स्टोर में रात बिताते हैं। काशी नाम का एक व्यक्ति जो अक्सर वहीं सोता है, वही सबसे पहले आग पर ध्यान देकर पुलिस को सूचना देने वाला भी था। काशी के अनुसार, उसने आग लगते ही अपने साथ सो रहे एक युवक को बाहर निकाल लिया था, लेकिन उसे यह अंदाजा नहीं था कि स्टोर के पीछे कोई और मौजूद था।
पुलिस प्रारंभिक जांच में मान रही है कि ठंड से बचने के लिए किसी ने गत्ते जलाए होंगे, जो बाद में फैलकर भीषण आग में बदल गए। सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं। फिलहाल आग लगने की वास्तविक वजह और मृतक की पहचान को लेकर जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।
