बिग ब्रेकिंग–रामनगर में धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, फॉरेस्ट लैंड से हटाया गया भारी अतिक्रमण, देखिए वीडियो…
रामनगर के पूछड़ी क्षेत्र में लंबे समय से बने बड़े अतिक्रमण को हटाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। कई वर्षों से चली आ रही स्थिति पर निर्णायक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रशासन ने बुधवार को व्यापक स्तर पर अभियान चलाया।
भारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में फॉरेस्ट विभाग की जमीन पर किए गए अवैध निर्माणों को जेसीबी से हटाया गया। इस भूमि पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर कई पक्के ढांचे खड़े किए गए थे, जिनमें आवासीय निर्माण और धार्मिक ढांचे भी शामिल थे। कई सरकारों के प्रयासों के बावजूद न हट पाए इस अतिक्रमण को आखिरकार धामी सरकार ने हटाकर बड़ा निर्णय लिया है।
प्रशासन का कहना है कि सरकारी भूमि को कब्जेमुक्त कराने का अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी तरह के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और सहयोग करने की अपील की है।
